रौशन राय, मरौना(सुपौल) : प्रखंड के बेलही पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बेलही मुसहरी मे अध्ययनरत बच्चों के बीच निर्मली नगर निवासी रक्तवीर सूरज कुमार पाण्डेय अपने 26वें जन्मदिन को लेकर दर्जनों स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया।बता दे कि पांडे ने स्कुली बच्चों को पठन पाठन के लिए कॉपी,कलम,स्लेट,पेन्सिल दिया।इस दौरान उन्होंने कहा की शिक्षा बगैर जीवन अधूरा है,इसलिए सभी को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए।आगे उन्होंने ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चो के बीच ग़रीबी बाधा नही बननी चाहिए।इसी उद्देश्य से आज बच्चो के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया है।उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से भी अपील किया है कि गरीब बच्चो को शिक्षा ग्रहण करवाने में मदद करे ताकि यही बच्चे आगे चलकर समाज के प्रति,देश के प्रति कुछ कर सके।वही बच्चो से अपील करते हुए कहा की बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से अपने क्लास आना चाहिए एवं अपने अध्यापक के प्रति सदा आदर का भाव रखना चाहिए।रक्तवीर पाण्डेय ने बताया कि मेरा जन्मदिन सदा समाज के सहोकार के क्षेत्र मे समर्पित रहा है।इससे पूर्व मेरे द्वारा बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों को मदद किया गया था।वर्तमान मे मेरे द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।मेरा मानना है कि शिक्षा से ही एक शिक्षित समाज, शिक्षित देश का निर्माण होगा।