निर्मली(सुपौल) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों का बुधवार को अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, डीसीएलआर साहेब रसूल, सर्किल इंस्पेक्टर के के मांझी,बीईओ मधुसुधन प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उच्च विद्यालय निर्मली, एचपीएस कॉलेज निर्मली व कन्या मध्य विद्यालय निर्मली परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया और कई दिशा- निर्देश दिये। डीसीएलआर श्री रसूल ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बताया कि उच्च विद्यालय निर्मली को मॉडल परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए उच्च विद्यालय निर्मली, एचपीएस कॉलेज निर्मली , कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर बेंच-डेस्क की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया गया है। कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है और इसके लिए सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी। साथ ही स्टेटिक दंडाधिकारी की भी तैनाती की जायेगी। बताया कि सभी केन्द्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन हेतु निदेशित किया गया है। इसमें गडबड़ी करने वाले केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर केंद्राधीक्षक संजय कुमार ,प्रमोद कुमार विश्वास, त्रिपुरारी शरण सहित वीक्षक उपस्थित थे।