मधेपुरा सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के ठीक पीछे मेडिकल वेस्ट और पोस्टमार्टम के मानव अवशेष को खुले में फेंक दिया गया है। जिसमें सोमवार की शाम आग लगा दी गई। इसके दुर्गंध से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कचरा के ढ़ेर में मानव का दो खोपड़ी और ढ़ेर सारा पोस्टमार्टम हाउस का विसरा फेंका हुआ है। इसके अलावा मेडिकल का अपशिष्ट और अन्य सामान फेंका हुआ है। हालांकि अस्पताल के सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर कचरा में पोस्टमार्टम अवशेष फेंके जाने से साफ इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट के पीछे अस्पताल की जमीन है, बाउंड्री नहीं किया हुआ है। वहां पर कोई बाहर से आकर मानव खोपड़ी को फेंका होगा।