विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में लगाए गए नल जल योजना से आखिरकार तीसरे दिन लोगों को जल उपलब्ध होने लगा है। नल जल योजना में गड़बड़ी होने पर 350 से अधिक परिवारों को पानी नहीं मिल रहा था और उसे लोग परेशान थे। सरकार द्वारा लोगों के घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में लगभग एक करोड़ की लागत से नल जल योजना लगाया गया है। लेकिन योजना में बीच-बीच में गड़बड़ी रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में लगाए गए नल जल योजना से भपटियाही पंचायत का वार्ड नंबर 9 और सरायगढ़ पंचायत का वार्ड नंबर 10 अच्छादित हैं। उसमें 350 से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं और कई परिवार अभी शुद्ध पेयजल से वंचित भी है जिन तक पानी उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास नहीं हो रहा है।