सांसद के फंड से लगे हाईमास्ट लाइट खराब,जी हा आपको बता दे कि निर्मली के मुख्य शहर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप लगे हाईमास्ट लाइट महीनो से खराब अवस्था में है।लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।लोगो ने बताया कि बीते एक महीनों से लाइट खराब है नतीजन शाम होते ही मंदिर के चारो तरफ अंधेरा कायम हो जाता है।लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है।लोगो ने स्थानीय सांसद से इस ओर ध्यान देने की बात कही।