निर्मली(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के हरियाही पंचायत स्थित जरौली वार्ड संख्या एक में मगंलवार को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित बॉक्स पुल का सत्यापन करने बाहर से टीम पहुंचे।जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो को मिला,जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग सत्यापन टीम के समक्ष पहुंचे और पुल निर्माण कार्य में हुए अनियमितता को अवगत कराने की कोशिश किए।लेकिन सत्यापन में आए टीम ग्रामीणों का एक भी बात नही सुना।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल के समीप सत्यापन टीम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन को देख सत्यापन टीम स्थल छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद लोगो ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण केशव कुमार कामत, लड्डू लाल कामत, भोगी लल राय, सियाराम पंडित, सुरेंद्र कामत, रामसुंदर कामत, दुर्गानंद कामत, विद्यानंद कामत, फोचाय कामत, देवू कामत, श्यामसुंदर कामत सहित अन्य का कहना था कि जरौली वार्ड संख्या एक में पीएम ग्राम सड़क योजना -3 के तहत 1करोड़ 93लाख 94हजार 740 रुपए की लागत से बॉक्स पुल का निर्माण कराया गया है।लेकिन निर्माधीन पुल में कई तरह के खामियां है। जिसका शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है सिर्फ पुल निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति किया गया है ।ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य जब से शुरू हुआ तब से ही निर्माण कार्य में अनियमित को लेकर बहिष्कार किया गया ।यहां तक की जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया ।लेकिन आज तक कोई अधिकारी निर्माधीन स्थल पर नहीं पहुंचे ।लोगों ने कहा कि मंगलवार को जब निर्माधीन पुल का पैकेज पास करने हेतु सत्यापन टीम पहुंचे तो हम लोगों ने समस्या से अवगत कराने का कोशिश सत्यापन टीम के साथ किया ।लेकिन सत्यापन टीम में शामिल अधिकारी हम ग्रामीणों का एक भी नहीं सुना और कड़े लफ्जों में यह कहते हुए स्थल से फरार हो गया कि आप लोग सत्यापन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ।लोगों ने कहा कि इससे पूर्व भी जब हम ग्रामीणों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया था तो संवेदक के द्वारा थाना में रंगदारी देने का झूठा आरोप लगाते हुए झूठी मुकदमा में फंसाने का कोशिश किया गया था।लोगों ने अधिकारियों से निर्मित पुल का जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है।इधर सत्यापन करने आए टीम से जब कुछ पूछने का कोशिश किया गया तो वह कुछ बताए बगैर चले गए।