छातापुर प्रखंड की रामपुर पंचायत स्थित पनोरमानगर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से निकाली गई कलशयात्रा में एक हजार एक महिलाएं शामिल हुई। भगवा व पीले परिधानों में सुसज्जित महिलाएं माथे पर कलश लिए उमंग व उत्साह के साथ जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे लगा रही थी। महावीरी पताका थामे कलशयात्रा के साथ चल रहे सैकडों ग्रामीणों के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। कलशयात्रा में शामिल बच्चे हो या बूढे या फिर जवान सब की आस्था कडाके की ठंड पर भारी पड रही थी। पंडित ज्योतिष झा के सानिध्य में निकाली गई कलश शोभायात्रा में ग्रुप के सीएमडी यजमान के वेश में थे। वे माथे पर मुख्य कलश लिए साथ चल रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ यात्रा में शामिल थे। हनुमान चौक स्थित अनुष्ठान स्थल से निकली कलशयात्रा चार किलोमीटर दूर पूरब में प्रवाहित सुरसर नदी तट पहुंची जहां जल भरा गया। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारंभ करवाया गया। बताया गया कि रविवार को मंदिर द्वार पूजन के पश्चात प्रतिमा की स्थापना कर जल, अन्न, दूध व फल इत्यादि से अधिवास कराया जाएगा। इसके उपरांत सोमवार को विधि विधानपूर्वक प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का कार्यक्रम है। आयोजन कमेटी के सदस्य महानंद सहनी सहित ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 1984 में हनुमान चौक के समीप धार्मिक स्थल स्थापित कर हनुमानजी की पूजा अर्चना की शुरुआत की गई थी। मुख्यालय निवासी प्रमोद भगत के द्वारा दान की गई जमीन पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण प्रारंभ किया गया। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी ने अर्धनिर्मित मंदिर को पूर्ण कराने तथा प्रतिमा स्थापन व प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में अपेक्षित सहयोग किया है। मौके पर महानंद सहनी, पवन सहनी, उपमुखिया संजय सिंह, रामानंद सहनी, जामुन सहनी, बद्री सहनी, सदानंद, जीवनाथ झा, शालीग्राम सहनी, संतोष सहनी, अविनाश सहनी, अमरपाल सहनी, दयानंद सहनी, मिट्ठू झा, खट्टर शर्मा, निरंजन भगत, उत्तिमलाल शर्मा, अनोज झा, अरविंद झा, गोविंद झा, प्रीति झा, राजकुमार मिश्रा, अप्पू मिश्रा, अरूण मिश्रा, पप्पू झा, राजेंद्र शर्मा, मनीष कुमार, शिबु सहनी, मिट्ठू झा नजीर आलम सहित रामपुर व लालपुर के ग्रामीण शामिल हुए।