छातापुर प्रखंड के अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कौशल कुमार ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, भौतिक संरचना, आनंददायी वर्ग कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, शौचालय, पेयजल स्त्रोत, बागवानी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। ठंड के कारण विभागीय निर्देश के आलोक में कक्षा का संचालन बंद था। सीओ ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में इतना सुन्दर, सुव्यवस्थित और सुसज्जित विद्यालय को देखकर मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि यदि इच्छा-शक्ति कुछ करने का हो तो सफलता कदम चूमती है। इस तरह का विद्यालय यह दिखाता है कि शिक्षक और समाज कितना जागरूक है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार और शिक्षक नरेश कुमार निराला से विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं, मिशन दक्ष में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं, भौतिक संरचना आदि के साथ-साथ विद्यालय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। वहीं मनरेगा पीओ कौशल कुमार ने कहा कि इस विद्यालय को अभी तक बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं कराया गया है जो खेद का विषय है। पीओ ने कहा कि इस प्राथमिक विद्यालय में तीन दर्जन से अधिक नल, आधे दर्जन से अधिक शौचालय, तकरीबन दो दर्जन से अधिक यूरिनल, बेसिन आदि व्यवस्था देख आश्चर्यचकित हूं। यह प्राइमरी विद्यालय सच में आदर्श मिसाल कायम किए है। साथ में बीआरपी पीएम पोषण योजना विनोद कुमार राम भी मौजूद थे। प्रधानाध्यापक अमित कुमार और शिक्षक नरेश कुमार निराला के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार ने उपस्थित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक निरंजन कुमार, फूल कुमारी, नीतू कुमारी, मोनिका कुमारी,अमजद अहमद,अरबाज आलम, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।