पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट-- सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर बनाया गया यात्री शेड कहीं अतिक्रमण का शिकार तो कहीं अस्तित्व ही खोने की कगार पर है। पिपरा प्रखंड की बात करें तो इस पथ पर निर्मली बाजार, कटैया रही, कटैया गोठ में बने यात्री शेड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। तत्कालीन विधायक विश्वमोहन कुमार के विधायक कोष से बना निर्मली तथा कटैया रही एवं अनूप लाल यादव के विधायक कोष से बना कटैया गोठ में यात्री शेड सब का एक जैसा हाल है। निर्मली तथा कटैया गोठ का यात्री शेड जहां अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है वहीं कटैया रही का यात्री शेड जर्जर स्थिति में है। निर्मली चौक व कटैया चौक पर बने यात्री शेड को जहां कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर अवैध कब्जा जमा लिया है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का शिकार होना पड़ता है। एक ओर सरकारी भवनों को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ यात्री शेड पर कब्जा को कोई देखने वाला नहीं है। अवैध रूप से कब्जा की ओर न तो पुलिस प्रशासन का ही ध्यान जाता है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का। स्थानीय लोगों ने बताया कि यात्री शेड निर्माण होने के बाद कुछ सालों तक ठीक रहा। दूर दराज से आए लोग शेड में आकर आराम करते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षो से इस यात्री शेड पर अवैध रूप से कब्जा है। यात्री शेड के अंदर बैठने का स्थान पर कूड़ेदान से कम नहीं है। आज की तारीख में यह यात्री शेड किसी काम का नहीं हैं। जिस कारण यात्रियों को पास के किसी दुकान में बैठ कर समय गुजारना पड़ता है। तेज धूप व वर्षा में यात्री चाय पान आदि की दुकानों मे बैठकर गाड़ी का इंतजार करते हैं।