जिला मुख्यालय स्थित भेलाही के ब्रह्मस्थान परिसर में नव निर्मित कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापना के बाद प्राण-प्रतिष्ठा की गई। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चार दिनों से पूजा-अर्चना जारी थी। बाहर से आए विद्वान पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा व पूजा-अर्चना का कार्य संपन्न कराया गया। मूर्तिदाता सुदर्शन झा के द्वारा हवन-पूजन व महाआरती की गई। भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीकृष्ण का नारा लगाया जा रहा था। पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर माहौल भक्तिमय बना था। इससे पूर्व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बीते सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी, जो पूरे गांव का भ्रमण किया था। मंदिर में प्रतिमा स्थापना के बाद गुरुवार की संध्या मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खीर, पूड़ी, सब्जी आदि ग्रहण किया। भंडारा का कार्यक्रम संध्या से देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर कीर्तन भजन व प्रवचन का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और खूब आनंद उठाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के भंडारे से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती है और लोग भगवान के भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में मूर्तिदाता सुदर्शन झा व अनंत झा के अलावे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद यादव, सचिव राजेंद्र कामत व कोषाध्यक्ष बबलू कामत समेत योगेंद्र यादव, प्रमोद झा, उमेश कुमार, टिबलू ठाकुर, रूदो कामत, शिवशंकर कामत, डा. सत्य नारायण यादव, प्रवीण झा, राज कुमार, महेश्वर कामत, मनीष बिहारी, मन्नु कुमार, कुलकुल कुमार, भूपेंद्र पंडित सहित अन्य ग्रामीण जुटे हुए थे।