प्रखंड क्षेत्र की कटहरा-कदमपुरा पंचायत के उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय कदमपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मंडल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ राजकुमार चौधरी, आरओ रविकांत एवं सीडीपीओ रंजना कुमारी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के सभी बच्चों को नियमानुकूल सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता बिहार को प्रदर्शित करने वाला शिक्षा संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। बिहार सरकार ने पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के सभी आयामों पर ध्यान दिया है। बीडीओ एवं आरओ रविकांत ने कहा कि शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार ने पहल करते हुए मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उन्नयन बिहार, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मिशन दक्ष, टोला सेवक, तालिमी मरकज, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, प्री मैट्रिक स्कालरशिप, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन मेधावृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आदि चलाई जा रही है। अभिभावक को भी जागरूक होने की जरूरत है। बच्चों को यूनिफार्म में स्कूल भेजें। क्योंकि स्कूल की पोशाक बच्चों की शान है। पढ़ाई में छात्र के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी तपस्या करनी पड़ती है। सभी अभिभावक कम से कम शाम का समय बच्चों के साथ बितावें। अधिकारियों ने बच्चों संग भी संवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, छात्रा, अभिभावक के साथ बीपीएम मनीष कुमार के अलावा शिक्षक अंजना कुमारी, नरेंद्र कुमार निर्मल, रौशन कुमार, रिंकू कुमारी, मुमताज आलम, वैद्यनाथ कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे।