बायसी पंचायत के मल्लाह तथा शर्मा टोला वार्ड नंबर-6  में प्राथमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास पंचायत की मुखिया इंदू देवी एवं उपमुखिया निक्कू कुमारी ने किया। इस बारे में मुखिया इंदू देवी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अनुसूचित बस्ती वार्ड नंबर- 6 में विद्यालय भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया है। भवन के अभाव में यहां के स्कूल को मध्य विद्यालय बायसी गढ़ी में शिफ्ट कर दिया गया है। इस स्कूल के लिए चार शिक्षक भी नियुक्त है। भवन बनने के बाद अनुसूचित बस्ती के सैकड़ों बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  साथ ही सरकार द्वारा बच्चों के शिक्षा के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं,  लेकिन इस क्षेत्र के बच्चे इससे वंचित रह जाते थे। अब यहां विद्यालय बन जाने के बाद सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ भी मिलेंगे। इस मौके पर पूर्व पंसस तारानंद यादव, पूर्व मुखिया कामेश्वर पासवान, समाजसेवी राजकिशोर मेहता उर्फ राजा आदि ने बताया कि पंचायत सचिव रतन राम, शिक्षाविद आचार्य रामविलास मेहता, प्रो. शिवनंदन यादव, देवेंद्र मेहता, बीरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य शहंशाह आलम, विद्यानंद यादव, राजेश साह, जगदीश मेहता, रामदेव मेहता, रामकिशन शर्मा, हरिनारायण मुखिया, बिंदु मुखिया, हरदेव मुखिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।