मरौना प्रखंड क्षेत्र के मरौना उत्तर पंचायत स्थित कुशमौल गांव वार्ड 7 में शुक्रवार को सार्वजनिक नवाह संकीर्तन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कलश शोभा यात्रा में गांव के 105 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।कलश शोभा यात्रा डीहबार बाबा स्थान से निकल कर बलान नदी में जल भर आस पास के गांव घूमते हुए पुनः डीहबार बाबा के प्रांगण पहुंचे,जहां कलश स्थापित किया गया ।कलश शोभायात्रा में गांव के बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान लोग डीजे के धुन पर नाचते गाते झूम रहे थे।नवाह संकीर्तन में आस पड़ोस सहित दूर राज के एक से बढ़कर एक दर्जनों कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है जो हरे राम हरे कृष्ण के धुन गाकर नवाह संकीर्तन का शोभा बढ़ाएंगे। नवाह संकीर्तन को लेकर आस पास के गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।मालूम हो कि कुशमौल गांव में हर वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से नवाह संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।