खाद्य सामग्री के मूल्य पर नियंत्रण पाने और बाजार को संतुलित बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने अनूठी शुरुआत की है। एनसीसीएफ से जुड़े अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से खाद्य सामग्री की दुकानें खोली जा रही हैं। ताकि आम परिवार उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री की खरीद कर सके। अधिकृत विक्रेता जेजीजी फर्म फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सहरसा के द्वारा मुख्यालय में दुकान खोला गया है। दुकान में उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। मौके पर सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, संचालक रवि पांडेय के अलावे स्थानीय भाजपा नेता व कई गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने महंगाई पर नियंत्रण की दिशा में अच्छी शुरूआत की है। सरकारी स्तर पर कस्बाई इलाके तक इस प्रकार का दुकान खोला जा रहा है। ताकि खाद्य सामग्री के मूल्य पर नियंत्रण हो और बाजार को संतुलित बनाये रखा जा सके। मौके पर शालिग्राम पांडेय, सुशील प्रसाद कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, सुशीला देवी, शिवकुमार भगत, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, सत्य प्रकाश आदि मौजूद थे।