निर्मली(सुपौल) : पौष पूर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मझारी स्थित बाबा कोशिकीनाथ मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर बुधवार को 108 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाला।बता दे कि कलश शोभा यात्रा यज्ञ समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया।कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर डीजे-बाजा के साथ आस-पास के गांवों का भ्रमण करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारे मंदिर परिसर से लगभग 03 किलोमीटर दूर कोसी नदी पहुंचे।जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए कलश में कोसी का पवित्र जल भरा गया।जिसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंचे जहां सभी कन्या कलश के साथ मंदिर का परिक्रमा करते हुए यज्ञ भवन में कलश को स्थापित किया।इस बावत जानकारी देते हुए यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि बीते 38 वर्षो से बाबा कोशिकीनाथ मंदिर प्रांगण में यज्ञ हवन के साथ पौष पूर्णिमा मेला का आयोजन होता चला आ रहा है।लिहाजा इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा के मौके पर मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ और मेले का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर आज कलश शोभा यात्रा निकाली गई है।जिसमे कूल 108 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया है।उन्होंने कहा कि आज से यज्ञ के आचार्य महान पंडित विद्यानंद शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश का स्थापना किया गया है।आज से अगले 09 दिनों तक यज्ञ हवन में आचार्य के द्वारा स्थापित कलश का पूजा अर्चना किया जाएगा।वही आगामी 25 जनवरी को स्थापित यज्ञ की पूर्णाहुति किया जाना है।आगे उन्होंने कहा कि आयोजित इस 09 दिवसीय यज्ञ में बाहर के संत महात्माओं के द्वारा प्रवचन,सत्संग,रामकथा की भी प्रस्तुति की जाएगी।साथ ही मेले का भी आयोजन किया गया है।जिसमें तरह-तरह की दुकानें सहित बच्चो के मनोरंजन हेतु झूले भी रहेंगे।