बड़ी खबर नदी किनारे से अवैध बालू खनन कर रहे माफियों पर खनन विभाग का कारवाई ,जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।जी हां बता दे कि बिहार के सुपौल स्थित तिलयुगा नदी निर्मली में बीते कुछ दिनों से बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा था।जिसकी सूचना खनन विभाग को मिला।सूचना पाकर जिला से खनन विभाग की टीम निर्मली पुलिस के साथ नदी तट पर पहुंचे।जहां टीम ने अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।साथ ही अग्रतर की कारवाई में जुट चुका है।