छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप सेल, सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डा. अच्युतानन्द मिश्रा ने किया। उन्होंने बदलती तकनीक और स्टार्टअप के महत्व को समझाया। इसी बीच छात्रों ने बढ़ चढ़कर अपने स्टार्टअप के बारे में बताया। बदलते समय में नवाचार के माध्यम से नई समस्याओं एवं उसके समाधान को आगे लाया जा सकता है। ये युवाओं के माध्यम से समाज के विकास और उनके ही बेरोजगारी की समस्या का समाधान बनेगा। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंस शुभम, शिवम कुमार एवं गंधर्व वत्स ने अपने स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी एवं छात्रों को उनके स्टार्टअप पर मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि आज सरकार युवाओं की सोच एवं नवाचार को बढ़ाने के लिए कई योजना चला रही है, जिसका लाभ युवाओं को लेना चाहिए। इन्होंने उद्यमिता से जुड़े कई आयामों पर चर्चा की और उद्यमिता को देश की जरुरत बताया। प्रो शादाब आज़म सिद्दीकी, फैकल्टी इंचार्ज, स्टार्टअप सेल ने उन्हें प्रेरित किया। स्टार्टअप को-आर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने बिहार स्टार्टअप पालिसी 2022 के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि आज़ाद आर्यन एवं रविरंजन वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।