बायसी पंचायत होकर बहनेवाली गम्हरिया तथा मधेपुरा उपशाखा नहर से निकलने वाली नहरी व माइनर बेकार होने से खून-पसीने की मेहनत से लगाई गई गेंहू व मकई की फसल अब पानी के लिए तरस रही है। बायसी पंचायत होकर बहने वाली मधेपुरा उपशाखा नहर से निकलने वाली नहरी लंबे समय से जर्जर होने के चलते किसान मजबूरी में पंपसेट से सिंचाई करने को मजबूर हैं।  बायसी के किसान चंदन मेहता, धनंजय मेहता, जयनारायण मेहता, पवन मेहता, रूपेश मेहता, अशोक मेहता, पुनीत मेहता, परमानंद मेहता, प्रेमदयाल मेहता, रामकुमार मेहता, गंगा मेहता आदि ने बताया कि मधेपुरा उपशाखा नहर से निकलकर बायसी वार्ड नंबर 13 में आने वाली नहरी की हालत लंबे समय से जर्जर है। जिसके चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस नहरी से दर्जनों एकड़ खेतों की सिंचाई होती थी। लेकिन लापरवाही व उदासीनता के चलते यह नहरी नाकाम हो गई है। किसानों ने बताया कि मनरेगा से अगर इस नहरी की सफाई व मरम्मत करवा दिया जाए तो पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा।