राजद जिला महासचिव चन्द्रिका कुमारी के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनहित में किए गए कार्यों का बखान किया गया। मौके पर बताया गया कि डिप्टी सीएम ने बेरोजगारों को रोजगार देने की, 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था उसके प्रति वे दृढ़ संकल्पित हैं। बोले पक्का वादा, अडिग इरादा, पूर्ण-प्रण, पूर्ण संकल्प, जबसे आई नीतीश-तेजस्वी की सरकार, बिहार में रोजगार-रोजगार है। राजद नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में रिकार्ड समय में 2 लाख 17 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई, गृह विभाग में हजारों पुलिस कर्मियों की बहाली, अन्य विभागों में लाखों पदों पर नियोजन की प्रकिया जारी, 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित जिला प्रवक्ता दिनेश यादव ने कहा कि बिहार में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया। देश में प्रथम बार बिहार प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई गई। तालीमी मरकज, शिक्षा मित्र और टोला सेवकों का मानदेय दोगुना किया गया। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ाया गया। पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई आदि बातों को रेखांकित किया गया। प्रेस वार्ता में प्रो. विजय कुमार यादव, श्याम यादव, चन्द्रिका कुमारी, मु. मुस्ताक अहमद, अनवर अली, सचिन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।