बिहार में सरकार ने शराब बैन कर रखा है।लेकिन लोग शराब बेचने और पीने से बाज नहीं आ रहे है।नतीजन पुलिस रोज किसी न किसी को गिरफ्तार कर जेल भेज देते है।आज ही देख लीजिए निर्मली नगर के वार्ड संख्या 02 से पुलिस ने एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए शराब पियक्कड़ निर्मली नगर के वार्ड संख्या 06 निवासी जिवछ कामत है।तो ऐसे में लोगो को शराबबंदी कानून का पालन करने की आवश्यकता है।ताकि इसके तरह जेल जाना पड़े।