सुपौल-पटना एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से होगी संचालितः सुबह 9 बजे पहली बार पटना जंक्शन के लिए होगी रवाना, सिर्फ चार दिन ही चलेगा लंबे इंतजार के बाद सुपौल स्टेशन से पहली बार गुरुवार को पटना के लिए सीधी ट्रेन खुलेगी। यह जानकारी मिलते ही जिले वासियों में खुशी है। इसको लेकर सभी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। रेलवे ने इस एक्सप्रेस ट्रेन का समय सारणी भी जारी कर दिया है। यह सुपौल-पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-05551 स्टेशन से निर्धारित समय पर सुबह 9 बजे पटना के लिए रवाना होगी। जो 9 स्टेशनों पर रुकते हुए कुल छह घंटे में यात्रियों को पटना जंक्शन पहुंचाएगी। इसके बाद पटना जंक्शन से वापसी में पटना-सुपौल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-05552 निर्धारित समय पर शाम 4:15 में सुपौल स्टेशन के लिए रवाना होगी। जो रात 11:45 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में पटना-सुपौल एक्सप्रेस ट्रेन सख्या-05552 निर्धारित समय पर शाम 4:15 में सुपौल स्टेशन के लिए रवाना होगी। जो रात 11:45 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। सुपौल से पटना के लिए सीधी ट्रेन खुलेगी। इस ट्रेन में कुल 13 बोगियां होगी। इसमें सेकेंड क्लास का दा कोच हा ंगा। यह एक जोड़ी ट्रेन 23, 25, 26 औ