नमस्कार , मैं , अंशु कुमारी , आप सभी का हमेशा स्वागत है । माँ सरस्वती की पूजा आज संपन्न हुई । माँ सरस्वती की विदाई । हां , इस बार माँ सरस्वती की पूजा चौदहवें दिन होती है । शुरुआत फरवरी में हुई थी , लेकिन मां सरस्वती की विदाई 16 फरवरी को हुई थी । 15 फरवरी को इस बार मां सरस्वती की विदाई नहीं हुई क्योंकि गुरुवार भी पड़ता था और इसी वजह से इसे गुरुवार कहा जाता है । बेटी की विदाई भी नहीं हुई , जिससे मां षष्ठी की विदाई नहीं हुई , लेकिन आज 16 फरवरी को मां सक्रती की विदाई बड़ी धूमधाम से हुई है । यह हर जगह मनाया जाता है लेकिन सबसे खूबसूरत तरीकों से और बहुत धूमधाम से , अगर मी स्नांतल में देखा जाए , तो मां सती की पूजा बहुत धूमधाम से मनाई जाती है ।