गोपालगंज। बिजली कंपनी के अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को कटेया प्रखंड के कई पंचायतों में बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 25 बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। कनीय विधुत अभियंता अजीत कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को दो अलग अलग टीम गठित की गई। टीम ने प्रखंड के अमेया व करकटहा पंचायतों के लिए 25 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा यह यह कार्यवाही प्रखंड के करकटहां व अमेया गांव में ही की गई। वहीं इस कार्यवाही के दौरान कुछ बड़े बकायेदारों के द्वारा मौके पर बिजली बिल का भुगतान भी किया गया। जिसके बाद उनकी बिजली सप्लाई पुनः चालू कर दी गई। इस संबंध में जेई अजीत कुमार यादव ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने वालों का विद्युत विच्छेदन किया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान सुपरवाइजर पुनीत कुमार, लाइनमैन इंद्रजीत तिवारी, राजेश कुमार, शुभम कुमार, दीपक कुमार, दीपेश कुमार, अभय शार्मा और क्षेत्रीय मिस्त्री व मानव बल मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.