बिहार में महिलाओं के लिए जीविका परियोजना जीविकोपार्जन के लिए रामवाण जैसा काम करने की चर्चाएँ जोर पर है जीविका दीदीयाँ बकरी,गाय,भैस,मूर्गी पालन के साथ साथ फल,फूल,सब्जी व छोटे-छोटे व्यवसाय के माध्यम से आगे बढ़ रही है साथ ही महाजनी कर्ज से मुक्त भी हो रही हैं.