बेतिया राज 1627 में अपने स्तीत्व में इसके पूर्व मूगलकाल के अधीन चम्पारण सरकार के नाम से जाना जाता था। 1627 से 1897 तक दस राजा और दो महारानी बेतिया राज को संभालने और राज को कायम रखने का प्रयास किया लेकिन नब्बे के दशक से बेतिया राज के ऊपर काले बादल छाने और आज बेतिया राज अपने स्तीत्व को बचाने के लिए व्यवस्था से जूझ रहा है।