कृषि विज्ञान केन्द्र, माधोपुर द्वारा जीविका दीदीयों सहित किसान चाची को च्यवनप्राश बनाने की विधि को विधिवत प्रशिक्षण के माध्यम से रीता यादव सहित अन्य वैज्ञानिको ने बताया. अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि आँवला बहुगुणीय फल है जिससे, आचार, मोरब्बा और च्यवनप्राश बनाकर महिलाएँ स्वरोजगार कर सकती है साथ ही घर पर रहकर यह काम करके आर्थिक आमदनी बढ़ा सकती है.