उत्तरप्रदेश राज्य के मऊ जिला से रमेश कुमार यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समाज लिंग, जाति, धर्म आदि के आधार पर भी भेदभाव कर रहा है। पुरुषों और महिलाओं के बीच असमानता अधिक दिखाई देती है। महिलाओं के पास सभी प्रकार के अवसरों के लिए कम अवसर हैं। पुरुषों को हर जगह अधिक अवसर दिए जाते हैं, चाहे वह पढ़ाई हो, खाना हो, जीना हो, उठना हो, बैठना हो।