वोटर लिस्ट से अत्यधिक लोगों का नाम काटा गया है जिसके कारण हजारों लोग जनपद मऊ में वोट देने से आज वंचित रह गए भूतों पर जाकर लगातार अपना नाम ढूंढते रहे कई भूतों का चक्कर लगाया गया कई जगह पर भूत चेंज हुए थे वहां जाकर धूप में दूर-दूर भूत पर जाकर अपना-अपना नाम ढूंढते रहे शाम तक हताश होकर घर वापस आ गए परंतु उनका नाम कहीं नहीं मिला जबकि इससे पहले लोकसभा और विधानसभा का चुनाव में वह अपना मतदान देते रहे हैं यह घर नींद नहीं है इसकी जांच शासन प्रशासन से मांग करते हैं की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाए और दोषी को इसका जिम्मेदार मानते हुए कठोर सजा दी जाए