उत्तरप्रदेश राज्य के मौ जिला से सुरेंद्र नाथ ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि यूट्यूब , सोशल मीडिया और उस पर चलने वाली हर तरह की चीजों पर हम सावधान रहेंगे अन्यथा हम इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे । सच्चाई को महसूस करते हुए , व्यक्ति तुरंत उस पर सक्रिय हो जाता है , इसे सच के रूप में स्वीकार करता है , और ऐसे कई कार्य हैं जो गलत हो जाते हैं । लोग करते हैं , कभी यह जातिगत हिंसा में बदल जाता है , कभी यह सांप्रदायिक हिंसा में बदल जाता है , कभी यह हिंदू - मुस्लिम दंगों में बदल जाता है । कभी - कभी , मन या मस्तिष्क किसी की छवि को धूमिल करने के लिए बनाया जाता है कि वही व्यक्ति गलत है , लेकिन ऐसा सभी सोशल मीडिया पर नहीं होता है । ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है कि किस तरह की झूठी खबरें फैलाई जाएं ताकि लोग आपस में लड़ सकें या उनकी छवि धूमिल हो सके ।