उत्तरप्रदेश राज्य के मऊ जिला के संकेत कुमार प्रजापति मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार और जिला प्रशासन ने सड़कों के अतिक्रमण के खिलाफ कल घोसी में पैदल मार्च किया| दुकानदारों से सड़क के किनारे पटरी पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की और अतिक्रमण करने वालों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए भी सूचित किया| घोसी कोतवाली परिसर से पुलिस के साथ निकलकर रेल्वे स्टेशन व् बस स्टेशन से होते हुए मधुमन होड , करीमुद्दीनपुर आदि स्थानों पर पहुंचकर लोगो को अतिक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक किया गया | वाहनों को सड़क की पटरियों से हटाकर खड़ा करने के निर्देश दिए गए |