उत्तरप्रदेश राज्य के आंबेडकर नगर से अलोक तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बारिश होने से जल स्तर बढ़ा और नल कूप में सही से पानी आने लगा। मानव जीवन में बारिश होने से काफी खुशहाली होती है। नदी नाले में पानी भर जाता है जिससे अन्य जीवों को भी पानी पीने के लिए कोई संघर्ष नहीं करना पड़ता और पेड़ पौधे भी हरे भरे हो जाते हैं। मानव जीवन में जल का होना बहुत जरूरी है। पानी एक मूलयवान संसाधन है जो पेड़ पौधे और सभी तरह के जीवों के लिए फायदेमंद होता है। पानी वातावरण को हरा भरा रखने में काफी मददगार होता है। बारिश के पानी का इस्तेमाल पीने के वजाय कपड़े धोने और सिंचाई में कर सकते हैं। हालाँकि बारिश हमे केवल पानी ही नहीं देती बल्कि इसका हमारे जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है बारिश की बूंदों की आवाज बहुत सुकून देने वाली होती है और बारिश की महक भी बहुत सुकून देने वाली होती है