दोस्तों बरसात में वृक्ष लगाने से इसके पौधों में पानी की निकासी भी होती है और हवा भी मिलती है वृक्ष जो है वह वाष्पोत्सर्जन नमक प्रक्रिया में हवा में जलवा से छोड़ते हैं वह अपने पत्तों के छोटे चित्रों से जलवाष्प के रूप में अतिरिक्त पानी छोड़ते हैं जिन्हें स्टोमेटा भी कहते हैं यह जल वायुमंडल में ऊपर उड़ती है उड़ती है और नई वार्ता बनती है व जल वर्ष के रूप में धरती पर वापस आती है इसलिए हम लोगों को बरसात में अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए