बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से कुंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से नीरज कुमार से साक्षात्कार लिया है। जिसमें नीरज ने बताया कि जलवायु जीवन का एक अहम् हिस्सा है ,इसलिए हमें जल को किसी भी परिस्थिति में बर्बाद नहीं करना चाहिए जल ही जीवन है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की आज कल बहुत जगहों में देखने को मिलता है कि जल को लोग बहा देते है। सरकार द्वारा हमें नल जल की सुविधा मिल रही है उसके बाद भी हम जल की अहमियत को नहीं समझ पा रहे है। इसलिए तमाम जनता से नम्र निवेदन करते है की जल बचाओ जीवन बचाओ जल के बिना हम जीवित नहीं रह सकते है।