सिसवन प्रखंड में शनिवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.इस दौरान भीखपुर से चैनपुर तक बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई.रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया.वहीं युवा हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली भिखपुर गांव से निकल कर मुबारकपुर चैनपुर बाजार होते हुए आंबेडकर चौक पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बहुजन एकता मंच इकाई हसनपुरा का एक बैठक आयोजित की गई। जहां इस बैठक में दर्जनों बहुजन समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सदस्यों ने हर साल की भांति इस वर्ष भी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने पर चर्चा किया गया। वही सभी के सर्वसम्मति से आगामी 28 अप्रैल को जयंती मनाने पर और उसमें शामिल होने के लिए बल दिया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यों के सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। जहां अध्यक्ष त्रिलोकी राम, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव सतेंद्र राम, उप सचिव सौरभ सुमन, कोषाध्यक्ष विजय दास, उप कोषाध्यक्ष भोला राम, मीडिया प्रभारी नंदलाल राम सहित कार्यकरणी सदस्यों में दिलीप राम, रामबाबू, शैलेश राम, परमेश्वर कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, सुजीत कुमार, शिवशंकर राम के अलावे अन्य उपस्थित थे।
दरौदा प्रखंड के दरौदा मैं आज क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई जहां सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी बाल एवं अन्य लोगों द्वारा उनके तेल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर्णमन किया तो वही उनके संबंध में विषय में विस्तार पूर्वक चर्चाएं भी की
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड के हाथोंपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा शिक्षक शिवजी चौधरी के तेल चित्र पुष्प माला अर्पित कर नमन किया गया। आज शिक्षक शिवजी चौधरी का पुण्यतिथि मनाया गया जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव समेत अन्य कई लोगों ने पहुंचकर उनके तेल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया
सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के प्रसिद्ध वैद्य रहे एवं श्री बांके बिहारी मंदिर के निर्माण के प्रेरणा स्रोत तथा कई संस्थानों के संस्थापक वैद्य पं लक्ष्मीकांत पांडेय की 10वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गाव हथौड़ा स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने वैद्य जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आमजन की सेवा के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा कि श्री बांके बिहारी जैसे भव्य मंदिर उनके प्रेरणा और सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच आम लोगों को स्वस्थ शिक्षित एवं विकसित बनाने की थी। जिस के अनुरूप मंदिर परिसर में बीडीएल पब्लिक स्कूल की स्थापना कर धर्मार्थ भाव से की जा रही है। जिसमें गरीब एवं अनाथ लड़कियों को निशुल्क शिक्षा तक देने का प्रावधान रखा गया है। मौके पर अधिवक्ता अरविंद पांडेय, लालबाबू पांडेय, मुखिया विजय चौधरी, अधिवक्ता जय नाथ सिंह, अशोक पांडेय, प्राचार्य अशोक यादव राजीव कुमार मिंटू आदि रहे।
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में 14 फरवरी को पुलवामा में हुए शहीदों को याद किया गया जहां बुद्धि भी बाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों द्वारा शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया
दरौदा प्रखंड के दरौदा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज पुण्यतिथि मनाई गई जहां बीजेपी समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नमन किया गया तथा उनके जीवन के संबंध में तथा देश के प्रति उनके योगदान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इस अवसर पर उन कई लोग भी मौजूद रहे जहां पर उनके तेल से पुष्प माला अर्पित कर नमन किया
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में आज भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्य रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई जहां उनके तेल चित्र पुष्प माला अर्पित का नमन किया गया भाजपा समर्थ कोलकाता बुद्धिजीवी वर्ग एवं अन्य लोगों द्वारा उनके तेल चित्र पर पुष्प माला अर्पित का नमन किया गया तथा उनके जीवन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई
भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु सिंह पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जमीन से जुड़े हुए नेता थे अगर उनको भारत रत्न दिया जाता है तो खुशी की बात है हम उसका स्वागत करते हैं
मैरवा: मैरवा नगर के शिवपुर मठिया स्तिथ आवास पर एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव की माता राजकुमारी देवी की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर जदयू के दिग्गज नेता सहित शिक्षको की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहां मौजूद लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया। जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पूर्वजो को याद करना एक महत्वपूर्ण पहचान है। उनकी माता जी हमेशा गरीबो व असहायों के लिए मददगार थी। वही एमएलसी बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की समाजिक संरचना में माँ की भारी भूमिका रहती है। मां बहुत ही प्यारा शब्द है। जो समाज के निर्माण में भारी भूमिका रहती है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र स्वामी, विनय प्रताप शाही, आनंद प्रताप शाही, उप चेयरमैन प्रतिनिधि मो0 जाहिर अहमद, मोहन राजभर, प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडेय, मुरली पटेल, प्रो0 उषा कुमारी, शिक्षक नेता देवेंद्र सिंह, शिक्षक नेता मो0 दाऊद अली, ब्रजेश यादव, राजद नेता राघवेंद्र कुमार यादव, उमेश पांडेय, राजन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।