बिहार के सिवान जिला से सतीश सोनी की रिपोर्ट: शिवनवाड़ी कुषाणगंज प्रखंड क्षेत्र के कुल आवास के लिए चौदह सौ अस्सी पदों को मंजूरी दी गई थी , जिनमें से केवल चौदह सौ बयालीस घरों का पूरी तरह से निर्माण किया गया है । हालांकि यह ज्ञात नहीं है कि किसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है , पीएम आवास योजना के उन लाभार्थियों के खिलाफ प्रमाण पत्र मामले की कार्यवाही शुरू की गई है जिन्होंने पैसे से घर नहीं बनाया था । आवास पर्यवेक्षक रवि सिंह के साथ उन्होंने विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की जांच की , जहां खानपुर खैराती में प्रबंधक अव सुरेंद्र राम ने छठ पंचायत के चिंता देवी चाप में दान दिया ।

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी पंचायत के पचपेड़वा गांव में अधूरे छठ घाट को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर अधूरे छठ घाट को लेकर शिकायत की गई है उन्होंने कहा कि छठ घाट का काव्य अधूरा है जबकि इसका पैसा उठा लिया गया है इसका जांच करइस पर कार्रवाई की जाए

बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र के चकरी पंचायत अंतर्गत पचबरवा गांव में अधूरे छठ घाट के निर्माण को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की है.मंडल अध्यक्ष ने अपने शिकायत पत्र में कहा है की उक्त छठ घाट के निर्माण हेतु रुपए की निकासी हो गई है लेकिन योजना अधूरा पड़ा है जिसकी जांच कराकर ब्याज सहित रुपया वापस जमा कराया जाय। बताते चले की किसी भी योजना का संवेदक कोई सरकारी कर्मचारी होता है और बिना संबंधित जनप्रतिनिधि के भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता.इस योजना में भी संबंधित पंचायत प्रतिनिधि की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अयोध्या से जनकपुरी तक बनने वाले रामजानकी पथ का निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को नोटिश मिलना शुरू हो गया है। मैरवा के मुड़ियारी पंचायत के आधा दर्जन गांवों के किसानों की भूमि को उचित मुवावजा नही मिलने पर किसानों में काफी आक्रोश है। दर्जनो की संख्या में किसान मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के गोपालचक गांव के समीप सरकार के द्वारा जमीन को औने पौने दाम में हड़पने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। किसान जनार्दन सिंह, अरविंद सिंह, हमीद अंसारी ने आरोप लगाया की कमर्शियल जमीन की कीमत 25 से 30 लाख रुपये प्रति कठ्ठा है। जो जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा मिले नोटिश में लगभग दो लाख प्रति कठ्ठा का रेट तय किया गया है। सरकार हमारी जमीन को औने पौने दाम में हड़पना चाह रही है। इसको हमलोग बर्दाश्त नही करेंगे। सरकार हमारी जमीन को वर्तमान में जो निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री हो रहा है। उसके हिसाब से जमीन का रेट तय कर मुवावजा दें। वरना इसके खिलाफ किसान सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। माले नेता उपेंद्र साह ने कहा कि सरकार तीन गुने रेट से जमीन का मुवावजा देने का ऐलान किया था। लेकिन नोटिश में जमीन का रेट कम तय करना किसानों के साथ छल करने का काम किया गया है। गरीब, किसान, मजदूर का उपजाऊ जमीन को सरकार हड़पने पर लगी है। अगर किसानो की मांग के अनुरूप मुवावजा नही मिलेगा तो किसान प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही किसान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हंगामा करने वाले किसानों में रमन सिंह, अरविंद सिंह, प्रभुनाथ यादव, जनार्दन सिंह, गिरिजा देवी, मृत्युंजय राजभर, लालबाबू सिंह, खुशबू नेशा, आइशुन खातून, हमीद अंसारी, हरेंद्र सिंह, रंगलाल पडित, रमाशंकर चौहान, रामाजी चौहान, काशीनाथ सिंह, युवराज साह, संजय कुमार साह, लालबहादुर साह, श्यामबहादुर साह, बिरबहादुर साह शामिल थे।

रघुनाथपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पाण्डेय द्वारा बिहार के वर्तमान राजनीति को देखते हुए नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से पूरे बिहार की जनता खफा है।

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ , आप सिवन मोबाइल वाणी सुन रहे हैं , हमें बताएं , इस मोबाइल वाणी में आपका बहुत स्वागत है , आपका नाम क्या है और आप कहाँ से हैं । मुझे कोई सरकारी लाभ मिला है या नहीं , मुझे कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है या नहीं , मुझे कोई सरकारी पेंशन नहीं मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन नहीं मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं , मुझे कोई पेंशन मिली है या नहीं ।

Transcript Unavailable.

आंदर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकाल हड़ताल, बता दे कि आंदर नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों ने समय पर मजदूरी नहीं मिलने और पीएफ एस आई सुरक्षा कीट नहीं मिलने से नाराज होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है, वही हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि आंदर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचनार्थ किया गया था, लेकिन पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के तरफ से काम से हटाने की धमकी दी जा रही है. वहीं उन लोगों ने कहा कि यदि हम लोगों की मांग पुरी नहीं हुई तो हम सभी भुख हड़ताल पर बैठेंगे. वही इस हड़ताल में सफाई कर्मी,बूटन वासफोर, चंदन बासफोर, मिथुन बासफोर, सुनील बासफोर, कन्हैया बासफोर ,हीरालाल बासफोर, राजेश बासफोर, रेखा देवी, रिंकू देवी, राजकुमारी देवी, लालसा देवी, सहित अन्य सफाई कर्मी शामिल हुए.

बिहार के सिवान जिले के सदर से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में नगर पंचायत मुख्यालय के थाना चौक, जामो चौक, हॉस्पिटल रोड सहित मुख्य बाजारों में महिला शौचालय का व्यवस्था नहीं रहने के कारण आसपास के दर्जनों गांव से खरीदारी करने आ रहे लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को ज्यादा समस्या होती है। वहीं इस विषम समस्या के समाधान की आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर काफी प्रचार प्रचार कर रही है. लेकिन बाजार के चौक- चौराहों पर सुलभ शौचालय का उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। बताते चले कि कुछ माह पहले स्थानीय विधायक की पहल से अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शौचालय निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण भी किया गया था। स्थल का चयन भी प्रखंड कार्यालय स्थित डॉक्टर प्रभात कुमार के आवास के बगल में किया गया था। लेकिन, आज तक शौचालय का निर्माण नहीं होने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

बिहार राज्य के शिवान जिला से अजय कुमार बतातें हैं की हिट एंड रन कानून के खिलाप ड्राइवर सड़क पर उतर गए। एम्बुलेंस और ट्रकों को हाइवे पर खड़ा कर जाम लगा दिया