बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: शहर के गांधी मैदान में चल रहे खादी मेला शाह उद्यमी बाजार का आज विधिवत समापन सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने किया इस अवसर पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता पर खास कार्यक्रम पेश किया गया

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में सिवान जिला नियोजनालय के द्वारा 29 फरवरी को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र महादेवा में किया जा रहा है। यह नियोजन मेला 10:30 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराहन तक आयोजन किया जाएगा। जिसमे तकनीकी एवं गैर- तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। नियोजन मेला में लगभग 08 कम्पनियों के भाग लेने की संभावना है। सभी निजी क्षेत्र के कम्पनियों में चयन के लिए निर्धारित मापदंड एवं नियोजन हेतु नियोजक स्वयं जिम्मेवार होगा। नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है। नियोजक के द्वारा नियोजन की पूरी प्रक्रिया में नियोजन मेला में भाग लेने के लिए NCS PORTAL पर www.ncs.gov.in पर निबंधन करवाना अनिवार्य होता। नियोजन मेले में भाग लेने वाली कम्पनियों में रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट, उत्कर्ष स्माइल फाइनेंस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड, खादी मित्र आदि है। जिसमें 614 लोगों को नौकरी मिलेगा।

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर 29 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला। 514 युवकों को दी जाएगी रोजगार।

बिहार के सिवान जिला से महाराजगंज की रिपोर्ट: सिवान जीविका के सौजन्य से जिले के महाराजगंज अनुमंडल में 29 फरवरी को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन आयोजन।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध महेन्द्रनाथ मेला सिवान के मेंहदार में 8 मार्च से शुरू होने वाले महाशिवरात्रि मेले को केवल 15 दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन व पुजारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। मन्दिर की साफ - सफाई से लेकर रंग- रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। महेन्द्रनाथ मन्दिर ऐसा ऐतिहासिक मंदिर हैं, जहां दूरदराज से लोग शिव की आराधना करने पहुंचते हैं। इन दिनों मंदिर परिसर में साफ- सफाई के साथ मरम्मत और रंगाई- पुताई का कार्य दिन भर चल रहा है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। तीन दिन पहले सिवान सदर एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ सूरज कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों व पुजारियों की बैठक हुई जिसमें एसडीओ ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व सफाई की व्यवस्था से संबंधित कई निर्देश दिए। यहां सीसीटीवी कैमरा, बेरिकेडिंग , कमल दाह सरोवर में मोटर बोट, लाइफ सेविंग जैकेट, एंबुलेंस व डॉक्टरों की तैनाती, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला पुलिस बल की तैनाती के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। 7 मार्च को यहां मेंहदार महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय व राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

स्कूल में बच्चों ने उन मेला का आयोजन किया

बिहार के सिवान जिला स्तरीय पीबीएल मेला आज जिला मुख्यालय में आयोजित होगी जिला मुख्यालय में आयोजित होगी इस समय में बताया गया कि डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान प्राथमिक शिक्षक अशोक कुमार पांडे ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीपीएम बीआरपी प्रखंड तकनीकी दल के सदस्यों को मेल में उपस्थित होने को कहा है इस मेला का आयोजन डायट सिवान में होगा

बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: दरौदा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के सभी प्रधानाध्यापकों को 10 फरवरी को बच्चों को फैलियर की दवा खिलाने का निर्देश दिया है इस संबंध में सूत्रों का कहना था उसके लिए बच्चों और लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है

आज सोमवार को देशभर में मकर संक्रांति पर्व मनाया जा रहा है। इस क्रम में सिवान शहर के पाल नगर में भाजपा की पूर्व विधायक ब्यास देव प्रसाद की ओर से भी दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के नेता समेत राजनीतिक जगत से जुड़े लोग शामिल हुए। इस दौरान मकर संक्रांति पर लोगों को दही चूड़ा और तिलकुट परोसा गया। मौके पर पुर्व भाजपा विधायक ने कहा की मकर संक्रांति का त्योहार खासकर किसानों के लिए उत्सव की तरह होता है। लोग तिल, दही चूड़ा का भोजन कर नया साल मनाते है।

Transcript Unavailable.