सिवान जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी परिसर में 14 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव के 100 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी। जिसमें 18 से 28 साल के अभ्यर्थी को नौकरी दी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकार पिंकी भारती ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप दिन के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक लगेगा। चयनित अभ्यर्थियों को सिवान, छपरा और गोपालगंज में काम करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 11080 रुपया वेतन के साथ साथ 5 हजार से 10 हजार तक इन्सेंटिव मिलेगा।
बिहार राज्य के सिवान जिला से सचिदानंद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार को रजनपुरा निवासी व दिवंगत समाजसेवी ध्रुवनंदन सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में रजनपुरा सहित आसपास गांव के करीब 200 मरीज यथा किसमती देवी, सरस्वती देवी, सगीर मियां, प्रभावती देवी, श्रीराम यादव, लखन मांझी सहित दर्जनों मरीजों ने पहुंच कर अपना स्वास्थ्य जांच करवाएं। जहां जांच शिविर में पहुंचे डॉ. मोहित कुमार, डॉ. सफीर अहमद, डॉ. संजय सिंह, डॉ. पंकज कुमार चौरसिया व डॉ. अनिता चौरसिया द्वारा शिविर में पहुंचे सभी मरीजों को निशुल्क सुगर, बीपी व इसीजी आदि की जांच कर समुचित इलाज किया गया। साथ ही मुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया। वहीं शिविर में पहुंचे गंभीर मरीजों की दिवंगत समाजसेवी के पुत्र विपीन कुमार सिंह द्वारा बेहतर इलाज के लिए सीवान भेजा गया। शिविर में मुख्य रूप से विमल सिंह, बीरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, शेखर सिंह, संतन सिंह, टूनटून सिंह, पप्पु सिंह, शिवम सिंह, राजेश सिंह, रोहित सिंह, राहुल सिंह, सर्वेश्वर दूबे, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगा के csc संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वही मंगलवार को भी कैंप लगा के पंचायत अस्तर पर लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जिले व प्रखंडों में पशु बचपन शिविर का आयोजन कर उनके इलाज तथा दिशा निर्देश दिए जा गए।
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड के विभिन्न पंचायत अंतर्गत जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर रविवार को कैंप लगाकर सीएससी संचालकों द्वारा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंर्तगत - पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु जिला के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर अब तक कुल- 76088 आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया है. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है.
सिवान जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एजेंडा की जानकारी दी गई। तदोपरांत जिलाधिकारी ने बताया गया कि आज राज्य स्तर पर उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण की कार्रवाई बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है उक्त के आलोक में सिवान जिला में भी ऋण वितरण की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के क्रम में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 20 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत ऋण राशि का वितरण कर दी जायेगी। सभी बैंक के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अनुरोध किया कि 20 मार्च तक निश्चित रूप से शतप्रतिशत ऋण वितरण की कार्रवाई कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया।
सिवान जिला के बसंतपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीवान के तत्वावधान में यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बसंतपुर के प्रांगण में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह एवं पीएलभी शैलेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह व कार्यक्रम का संचालन पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने किया। विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह ने कहा कि महिलाओं में महिलाओं के सम्मान के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कैंप लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्र का किया गया निरीक्षण। बताते चल के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा रविवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पीडीएस दुकानदारों के दरवाजे पर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।मौके पर वीसीओ रियाज अहमद भी मौजूद रहे।