सहरसा में आयोजित 30वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन में सिवान के बालिका टीम ने परचम लहराया है. 10 साल बाद सिवान ने किलकारी को हराकर फिर ताज अपने नाम किया है. सिवान टीम बालिका वर्ग बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन सहरसा में सिवान के बालिका टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बालक टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वही बताते चले की बालिका वर्ग की टीम में सिवान से कैप्टन प्रिया यादव, काजल कुमारी, बिट्टू कुमारी, शिबू कुमारी, अंजू कुमारी, रूबिना खातुन, रूपमीना, सिकीं कुमारी, तथा अंजलि कुमारी हिस्सा लिया. वही बालक वर्ग में कप्तान आशीष कुमार ओझा, सुमित कुमार, अविनाश कुमार, हर्षित कुमार, पवन सिंह, पवन गॉड, अल्केश कुमार, आशुतोष कुमार, उज्जवल कुमार, राहुल कुमार टीम में शामिल रहे. वही सिवान की टीम की बेहतर कामयाबी पर लोग बधाई दे रहे हैं.

दराैली थाना क्षेत्र के हरनाटार ककरिहा डीह सड़क सर सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, मौत के उपरांत सोमवार को दोन निवासी स्वर्गीय देवराम का 22 वर्षीय पुत्र रंजन राम और 11 वर्षीय किशन राम दोनों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुचते ही कोहराम मच गया. क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया. देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई. चीख पुकार से पूरा क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामिणों ने बताया की संध्या में स्व० देव राम के दो पुत्र बाईक पर सवार होकर खैराटी से हरनाटार ककरीहा डीह के रास्ते अपने गांव दोन आ रहें थे तभी चंवर में पुलिया के पास अज्ञात वाहन से यह हादसा हो गया. वही थानाघ्पक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया की मामले की छानबीन किया जा रहा है.

सिवान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान पुरानी किला निवासी असगर अली , शमशेर अली व अजमेर अली के रूप में हुआ है। घटना के सम्बन्ध में घायलों ने बताया की घर के बाहर भूमि है। जिसे पट्टीदारों द्वारा बांस बल्ली लगाकर घेराव किया जा रहा था। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दराैली प्रखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समन्वय विभाग, उत्तर बिहार के बैनर तले संध्या 6:00 बजे दरौली पंच मंदिरा घाट पर सूर्य पुत्री मां सरजू का कर्पूर और धूम्र आरती की गई. मां सरयू की वैदिक रीति रिवाज से की जाने वाली आरती का आयोजन आन्दर प्रखंड के बरवाँ गुरुकुल के सदस्यों के द्वारा किया गया. जिसके बाद धर्म जागरण समन्वय विभाग, उत्तर बिहार के द्वारा एक धर्म संसद सभा का आयोजन किया गया. उक्त विषय पर विनय कुमार शाही, वशिष्ठ पाठक, लक्ष्मी पाठक, विंध्याचल राय, विनोद तिवारी, डॉक्टर अरविंद पाठक सहित कई गणमान्य लोगों ने सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया.

गुठनी में रविवार के देर रात एक महिला नें गुठनी पुलिस को फोन कर अपने घर से एक युवक को सुपुर्द किया. वहीं स्थानीय थाने में युवक पर नबालिक व खुद के साथ  छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सोमवार को आवेदन दिया. पुलिस उसे थाने लें आई, उसके पास से एक देशी कट्टा और दो चाकू बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष राम बालक यादव नें बताया कि खिरौली गाँव के अनिल पाण्डेय कि पत्नी रंजीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया हैं. गिरफ्तार युवक दरौली थाना क्षेत्र के खोर गाँव निवासी मनीष यादव बताया जाता हैं. स्थानीय लोगों में ऐसा भी चर्चा हैं कि युवक पहले भी इनके घर में आता जाता था. वहीं थानाध्यक्ष का कहना हैं कि युवक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले कि छानबीन में जुट गई है.

सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा अर्चना तथा दान-पुण्य की तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा पर वाण गंगा और सरयू में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान ग्यासपुर सरयू नदी घाट, रघुनाथपुर के नरहन, सिसवन, ग्यासपुर, जयी छपरा, कचनार, भागर समेत अन्य नदी घाटों पर श्रद्धालु अल सुबह से पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना तथा दान पुण्य कर पुण्य के भागी बने। वहीं जो श्रद्धालु सरयू नदी तट पर नहीं पहुंचे वे अपने घरों में स्नान कर पूजा अर्चना एवं दान पुण्य किए। इसके अलावा बसंतपुर, भगवानपुर में धमई नदी, हुसैनगंज, आंदर, सिसवन, हसनपुरा स्थित दाहा नदी में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जिसके बाद मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर यहां सिवान, छपरा, गोपालगंज के अलावा यूपी के बलिया, देवरिया और गाजीपुर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.