Transcript Unavailable.

सिवान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने सिवान मैरवा मुख्य मार्ग पर श्यामपुर के समीप एक कार से जांच के दौरान 449 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिहार में खपाने के लिए यूपी से शराब लाई जा रही है। मिली सूचना को आधार मानकर पुलिस ने श्यामपुर के समीप मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक उजली रंग की कार से 449 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं कर में सवार दो तस्कर को भी गिरफ्तार कार लिया गया है।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद ने कहा खेलेगा भारत, तो खिलेगा भारत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा देशभर में जिला स्तर पर नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सिवान जिला के राजदेव सिंह महाविद्यालय में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल रहे। इस दौरान सांसद ने कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद जनार्दन सिंह ने कहा कि खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने महादेवा ओपी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई का अवलोकन किया. साथ ही पुलिस के सामने हो रही उत्पन्न समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने थाना में पदस्थापित अधिकारी और कर्मी को लंबित कांडों का निष्पादन , विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध अनुसंधान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सिवान भी मौजूद रहे.

आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारिक चिकित्सा पदाधिकारी अमितेश कुमार और जनरेटर ऑपरेटर राकेश कुमार के द्वारा एक चिकित्सक के साथ शराब के नशे में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. वही इस मामले में पीड़ित चिकित्सक रवि प्रकाश ने आंदर थाना में मंगलवार को आवेदन देकर उक्त दोनों लोगों पर मारपीट कर सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि सोमवार की रात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शराब के नशे में धुत होकर हमसे गाली गलौज करने लगे इतना ही नहीं जनरेटर ऑपरेटर राकेश कुमार के साथ मिलकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं राकेश कुमार ने मेरे गले से सोने की चेन भी छीन लिया. काफी हल्ला हंगामा के बाद कर्मी पहुंचे जिसके बाद मेरी जान बची. वही इस संबंध में थाना पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है.

सिवान: जिला के गोरख सिंह महाविद्यालय में रूट केयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा खोज टेक्स्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से लगभग 2000 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एक सम्मान सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शिरकत किया। इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने टॉप 10 हासिल करने वाले छात्रों समेत अन्य बच्चों को सम्मानित किया। मौके पर रूट केयर फाउंडेशन के संस्थापक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री समेत अन्य लोग शामिल रहै।

दरौली प्रखंड स्थित सरयू नदी में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. मंदिरों में पूजन के बाद दानकर पुण्य के भागी बने. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ही स्नानार्थियों का आगमन शुरू हो गया था. सुबह से शुरू हुआ स्नान शाम तक जारी रहा. पंच मंदिरा घाट, शिवाला घाट, भट्टी घाट, मलपुरवा घाट पर लोगों ने डुबकी लगाई. गरीबों में अन्न, वस्त्र, नकद दान किए रविवार की शाम से ही सीमावर्ती प्रांत सहित छपरा , गोपालगंज के लोगों का दरौली में आना शुरू हो गया था सुबह से हर-हर महादेव, हर-हर गंगे, सरयू मइया के जयघोष के साथ स्नान शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था.वही मेले में स्नान को आई महिला श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार सुहाग का प्रतीक सिदूर, चूड़ी, बिदिया की जमकर खरीदारी की।

सिवान जिला के हुसैनगंज थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में छपिया बगीचा के पास से बाइक सवार विक्की कुमार पांडेय एवं निखील कुमार पांडे को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में इन लोगों के द्वारा हुसैनगंज थाना कांड संख्या 268/23 धारा 392 भादवि में लूटी गई मोटरसाइकिल छुपाकर रखने की बात स्वीकार की गई। जिसके बाद उनके निशानदेही पर लूट की गई बाइक और लूटी हुई मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद किया। जिसके बाद दोनो अपराधियों को जेल भेज दिया।