सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत के पोखरा गांव में रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रोग जागरूकता अभियान सह स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र ने गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित रोगों पर चर्चा किया और इसे रोकने के उपाय बताएं। वही सिवान के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अविनाश चन्द्र ने बच्चों के स्वस्थ रहने पर चर्चा किया और स्वस्थ रखने के उपाय बताएं। मधुमेह पर डॉ मुकुंद पाठक ने चर्चा की वही स्त्री रोग पर डॉ सबीना ने चर्चा की। वही इस दौरान रूट केयर फाउंडेशन के संस्थापक एम्स दिल्ली के चिकित्सक डॉ मंजेश पांडेय एवं डॉ सोनिया चौहान ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए डॉ आशुतोष दिनेन्द्र एवं डॉ अविनाश चन्द्र को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Transcript Unavailable.

सिवान शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नयी बस्ती में तीनों घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। सभी छठ पर्व पर अपने गांव गए थे। चोरी की सूचना पर पहुंची महादेवा ओपी की पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उमेश प्रसाद ने दिये आवेदन में बताया कि पूरे सदस्यों के साथ छठ करने ससुराल बरौली गया था। सूचना मिली कि घर में चोरी हो गयी है। वहीं पूजा देवी के घर से 50 से 60 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है। जबकि शैलेश कुमार के घर से एक लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है।

सिवान: नशा मुक्ति मैराथन दौड़कर सिवान में गुरुवार की सुबह आयोजन किया गया। नशा मुक्ति को लेकर इस दौड़ का आयोजन किया गया है। पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है। इसके लिए आज सुबह 5 बजे से ही प्रतिभागियों की भीड़ सिवान के हाकम हाईवे पर उमड़ने लगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार की शाम 5 बजे तक वीएम हाई स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। मुख्यतः युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए युवा वर्ग को जागरूक्ष किया जा रहा है। हाईवे से मैराथन दौड़ शुरू हुआ। पुरुष वर्ग की प्रतिभागी को हकाम हाईवे से मर्दापुर मंदिर तक जाकर वापस हाकम हाईवे तक लौटना होगा। वहीं महिला प्रतिभागी को मर्दापुर मंदिर तक ही जाना है। इस दौर में सिवान के एसडीपीओ फिरोज आलम भी ऐसे दौड में हिस्सा लिया है।

Transcript Unavailable.

सिवान: देवउठनी एकादशी या तुलसी विवाह कार्तिक माह की शुक्लपक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इसे देवप्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसे लेकर सिवान जिला के सरयू नदी, दहा नदी, गंडकी नदी, धमही समेत अन्य जलाशयों में स्नान को श्रद्धालुओं का तांता गुरुवार को विभिन्न घाटों पर लगा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पतित पावनी सरयू नदी और वाण गंगा दहा नदी में डुबकी लगाकर उसके बाद घाटों पर स्थित देवालयों में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा दीये जलाए और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया। बता दे की इस अवसर पर सरयू नदी में स्नान करने के लिए सिवान गोपालगंज सारण तथा यूपी के बलिया और देवरिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

सिवान: जिला के भगवानपुर प्रखंड के इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हिलसड़ में बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल रहे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि शिक्षा का विकास दबाव अथवा धौंस से संभव नही। शिक्षा को सत्यता के साथ स्वीकार स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारा हर अनुशरण करते है। इसलिए हमे ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए। जिससे समाज अथवा बच्चो पर विपरीत असर पड़े। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को धरातल पर उतार समाज में बेटी एवं शिक्षा के महता को बताया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने प्रबंध समिति की बैठक कर विद्यालय के चहारदीवारी कराने पर सहमति प्रदान की । इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय आदि रहे।

सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गड़बड़ी पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वही उनके स्थान पर सूर्यमणि कुमार को प्रभार दिया गया है. ज्ञात हो की एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने विद्यालय में मिड डे मिल नहीं बनने, शिक्षकों के समय पर नहीं आने तथा स्कूल में साफ सफाई नहीं होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल में तालाबंदी किया था और इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया था. वहीं शिकायत पाकर गुरुवार को जब जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्थानीय बीडीओ रवि रंजन, एसडीएम रोचना माधुरी मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया.

सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के डोमडीह पुल के समीप चाकू से हमला मामले में पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. घायल राकेश कुमार ने डोमडीह गांव के दो लोगो को आरोपित किया है. उसने बताया की डोमडीह अपने मामा के घर से अपने गांव रुईया बंगरा जा रहे थे. तभी चार की संख्या में लोगो ने मेरे साथ नोकझोक करते हुए चाकू मारकर बाइक और मोबाइल छीनकर फरार हो गये. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

Transcript Unavailable.