Transcript Unavailable.

सिवान जिला के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के बंगरे गांव के किशोरी को उसका ममेरा भाई द्वारा शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में युवती की मां ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है। बताया जाता है कि बीते रात्रि करीब 10 बजे नाबालिग शौच के लिए सड़क की ओर गयी थी, किंतु काफी देर होने के बाद भी वह लौट कर घर नहीं आयी। खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि दरौंदा थाना क्षेत्र के चकरी रसूलपुर गांव निवासी उनके ननंद का लड़का शादी की नीयत से बहला फुसलाकर उनकी पुत्री को अपने सहयोगियों की मदद से भगा ले गया। किशोरी की मां का कहना है कि युवक घर आता जाता था और वह उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित मां ने आरोपी रिश्तेदार लड़के पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि एक लड़की के लापता होने की शिकायत मिली है। लड़की की तलाश के लिए टीम लगायी गयी है।

सिवान में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों न एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है. घायल की पहचान सराय ओप थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी 22 वर्षीय खालिद खान के रूप में हुई है.घटना सीवान के सराय ओप थाना क्षेत्र की मीठा मिल के पास की है. घायल के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे युवक अपने दोस्त के घर से वापस अपने घर लौट रहा था । इसी दौरान करीब चार की संख्या में अपराधियों ने मीठा मिल के पास इसे घेर लिया । इसके पास रखें मोबाइल और अन्य सामानों की लूट करने की कोशिश की जिसका खालिद ने विरोध किया. विरोध करने पर अपराधियों ने इसके पेट और पीठ में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । हालांकि खालिद के पास कुछ नहीं था जो अपराधी लूट पाते । अपराधियों ने जब इससे पैसे और मोबाइल आदि की लूट करने की कोशिश किया और इसके पैकेट में हाथ डाला तो इसने उसका विरोध किया था । स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दिया और इसे सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल सिवान के सदर अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है । वही इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है.

सिवान में असमाजिक तत्वों ने बाइक सवार एक युवक पर अचानक फायरिंग कर दी।हालांकि इस घटना में बाइक सवार युवक बाल बाल बच गया. वही फायरिंग कर असमाजिक तत्व मौके से फरार हो गए।घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इस्लामिया नगर की है।पीड़ित युवक की पहचान शहर के एमएम कॉलोनी निवासी तौकीर आलम के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि युवक बाइक से अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर आ रहा था।तभी लक्ष्मीपुर इस्लामिया नगर में और असामाजिक तत्वों ने हमला करते हुए फायरिंग कर दिया। जिससे युवक बाइक से नीचे गिर गया और गोली का शिकार होने से बाल बाल बच गया। पीड़ित युवक ने असामाजिक तत्वों की पहचान कर आरोपित युवकों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। युवक के ऊपर गोली क्यों चलाई गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

सिवान जिले के गुठनी बिस्कोमान गोदाम पर शनिवार को 1900 बोरा खाद कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया. इस संबंध में बिस्कोमान मैनेजर निर्मल कुमार ने बताया कि बिस्कोमान गोदाम में 2300 बोरा यूरिया, 400 नैनो यूरिया, तथा 700 मिक्सर शामिल है. किसानों के बीच RO कटने के बाद यूरिया का वितरण किया जाएगा.

बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर कुढ़वा बाजार के समीप शनिवार को दो बाईकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. इसी क्रम में पीछे से आ रही डंपर ने दोनों बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटते रहा. ग्रामीणों ने किसी तरह डंपर को पीछे कर रुकवाया और बाइक सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इस घटना में कुल कितने लोग घायल हैं अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है वही घायल युवकों को एक की स्थिति बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम रखने की प्रयास लगी है.

सिवान के बड़हरिया अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देशानुसार सभी भू - स्वामियों को अपने जमीन की कायम जमाबंदी से आधार और मोबाइल से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसको लेकर जल्द से जल्द सभी भू - स्वामियों से आधार सीडिंग का कार्य पूरा करवा लेने को कहा गया है। इस दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में ने जमाबंदी रैयतों का आधार सीडिंग और मोबाइल से लिंक किया जाना है। इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि जमीन मालिकों को अपना आधार एवं मोबाइल नंबर को राजस्व कार्यालय में जमा कराकर आधार सीडिंग का कार्य किया जाना है। ताकि भविष्य में जमीन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। आधार सीडिंग कराने को लेकर भू - स्वामियों को मालगुजारी रशीद और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ मोबाइल नंबर को लेकर राजस्व कर्मचारी के पास पहुंचकर अपना - अपना आधार सीडिंग कराना होगा।

सिवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरमा टांडी मोड़ स्थित एक स्टेशनरी की दुकान में आग लग जाने से लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया। दुकानदार चोरमा निवासी श्रवण सहनी ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह किसी ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब वह अपनी दुकान पर पहुचा तो देखा की दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है। दुकान खोल कर देखा तो पाया कि दुकान के अंदर आग पूरी तरह से जल गया है। आवेदक श्रवण सहनी ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी है। सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि घटना की जांच हलका कर्मचारी से कराने का निर्देश दिया गया है।

सिवान: नौतन प्रखंड के शाहपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक सहित तीन कर्मियों के विरुद्ध ग्राहकों का पैसा हेराफेरी कर 11 लाख रुपये गबन का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी वर्तमान शाखा प्रबंधक विजय स्वरूप प्रियदर्शी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह सहित कर्मी अभीतोष व विजय कुमार साहू शामिल हैं। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 11 लाख रुपये की धोखाघड़ी 2017 से 2019 के बीच की गयी है। यह मामला तब संज्ञान में आया जब ग्राहक अपने जमा राशि निकालने के लिए शाखा आये। जांच के दौरान पाया गया कि तीनों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न बचत खाता, मियादी जमा अन्य खाता व फर्जी जमा प्रमाण पत्र जारी कर 11 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा व गबन कर लिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

सिवान: शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विद्यालय की जांच में लापरवाही बरतने पर सिवान के 14 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। साथ ही 30 कर्मियों के वेतन निकासी पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके ने बीते सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक विद्यालयों की जांच का निर्देश दिया था। निर्देश देने के बाद भी जिले के 14 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्य में लापरवाही बरती। जिसको लेकर शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से इन सभी 14 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि 15 दिन के अंदर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कम से कम 10 विद्यालय की जांच कर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग में जमा करना था। उसके बाद भी सिसवन, बसंतपुर, दरौंदा, हसनपुरा समेत14 शिक्षा पदाधिकारी ने कार्य में लापरवाह और विद्यालयों में जांच नहीं की।