सीवान जिले के जिरादेई स्टेशन पर आज सिवान सांसद कविता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मौर्य एक्सप्रेस को रवाना किया। सांसद कविता सिंह ने बताया कि कोरोना काल से मौर्य एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन स्थगित हो गया था। जिससे आमजनों को काफी असुविधा हो रहा थी। उन्होंने बताया कि किसान, मजदूर एवं विद्यार्थियों की सुविधा के मद्दे नजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर पुनः ट्रेन का परिचालन कराया गया। ताकि क्षेत्रीय जन को किसी प्रकार का असुविधा न हो। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जनहित के कार्य के लिए धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय जन ने करछूई हाल्ट स्टेशन पर भी स्थगित पैजिंसर ट्रेनों को पुनः परिचालन कराने की मांग किया। जिसे सांसद ने पुनः ठहराव का आश्वासन दिया है। वही इस मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर, बादल ठाकुर, जेडीयू नेता संतोष प्रसाद, सुनीता यादव, जदयू नेता अजय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, सरोज सिंह राणा, स्थानीय मुखिया अक्षय लाल साह, सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद, मुखिया चंदन सिंह, संजय सिंह, पीएन सिंह, एजाजुउल हक, कयूम अंसारी, रितेश सिंह, बबलू सिंह, गजाधर यादव, विशाल यादव, सत्येंद्र सिंह, विक्की भारती, सत्येंद्र भारती, ज्योतिश्वर भारती, जय नाथ ठाकुर, मनोज कुमार, अवध किशोर प्रसाद, टुना यादव, पारस प्रसाद, धर्मनाथ भगत, किशोर उपाध्याय, अर्जुन भगत, अनूप सिंह, अली हसन, पूर्व मुखिया चंद्रिका यादव राजबहादुर सिंह, डी एन भारती, उदय सिंह, अवधेश कुमार सिंह दीपक यादव इत्यादि सभी ने मिठाई और माला पहनाकर ड्राइवर गार्ड का स्वागत किया।