हसनपुरा प्रखंड के चयनित कुल 8 केंद्रों पर गुरुवार को खसरा रूबेला का टीका दिया गया। यह टीका 9 माह से 5 साल के बच्चों के बीच दिया गया। टीकाकरण उन्मूलन का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने की। वही जिला से पहुंचे यूएनडीपी के वाइसीसीएम मनोज कुमार, डब्यूएचओ आरआरटी डॉ पुरुषोत्तम व यूनिसेफ के एसएमसी कमरान खान आदि ने खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने कहा कि कुल 424 टीका का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जहां निर्धारित लक्ष्य अनुरूप 432 टीकाकरण किया गया। जहां यह टीकाकरण शतप्रतिशत रहा। वही यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र ने बताया कि खसरा रुबेला टीकाकरण उन्मूलन का उद्देश्य व टीकाकरण से वंचित 9 माह से 5 साल तक के लाभार्थियों का टीकाकरण दिया। जिसमें संबंधित आशा व आंगनबाड़ी सेविका व 16 एएनएम की भागीदारी रही। मौके पर बीएमसी सुधीर पाठक, अमीत सिंह, गोलू कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रामबिहारी साह, हरिरंजन प्रसाद, सभी सीएचओ, फेस्लीटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।