बिहार के सिवान जिले के पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड के संसाधन केंद्र में विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी। जिसमें सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित नियोजित शिक्षकों थम्ब इंप्रेशन से मिलान किया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुप कुमार ने बताया कि 421 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया है। दो लोगों का थंब मिसमैच हुआ है, लेकिन चेहरा मिल रहा है। कुल कितने नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी पूछे जाने पर बीपीएम रविशंकर तिवारी ने बताया कि प्रखंड क के 503 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा हेतु फार्म भरा था। कितने शिक्षक परीक्षा दिए। इसके बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं है। मालूम हो कि प्रदेश में सक्षमता परीक्षा और ई कोष डाटा से सैंकड़ों की संख्या में फर्जीवाड़ा सामने आने के कारण शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन और टेट एसटेट- के प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन करा रहा है। वहीं इस संबंध में लोगों में चर्चा है कि प्रदेश में सभी स्तरों पर बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र का निर्धारित समय सीमा में जाँच के साथ जाँच कर्त्ता पर भी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए कि अगर भविष्य में जांच गलत पायी गयी तो जांचकर्ता दंड के भागी होंगे।