बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: जिला में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 14 केंद्रों पर ली जाएगी। यह परीक्षा 15 और 16 मार्च को लिया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारिया तेज कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की जिला के अलग- अलग कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग अपने स्तर पर सारी तैयारियां कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 9.30 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2.30 बजे से संध्या 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में कुल 15 हजार 340 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में होने वाले तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा सिवान के आर्य हाई स्कूल, डीएवी हाई स्कूल सह इन्टर कॉलेज, इस्लामिया हार्ड स्कल सह इन्टर कॉलेज समेत 14 केन्द्रों पर ली जाएगी।