होली को लेकर दूसरे परदेस से लोग अब बिहार लौटने लगे हैं। ट्रेन में भीड़ भी बढ़ गई है। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाले एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जो दिल्ली आनंद विहार से छपरा के बीच चलाई जाएगी। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की गाड़ी संख्या 05115/ 05116 छपरा- आनंद विहार टर्मिनल होली विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से नई दिल्ली और नोएडा के साथ साथ गाजियाबाद में रह रहे लोगों को अब स सिवान, छपरा आने में कोई परेशानी नहीं होगी। 7 होली विशेष ट्रेन 20 और 27 मार्च को छपरा से खुलेगी जो सीवान होते हुए देवरिया, गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल को जाएगी। वहीं 21 और 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन खुलेगी जो गोरखपुर देवरिया के रास्ते सीवान जंक्शन के रास्ते छपरा को जाएगी। छपरा, सिवान और गोपालगंज के लोगों को होगा।