अंबेडकर भवन सिवान के संवाद कक्ष में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एव युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित जिला सामान्य शाखा के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन सिवान के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत् उद्घाटन डीपीओ आईसीडीएस सिवान, नीलम कुमारी, वरीय उप समाहर्ता सिवान तथा अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदोपरान्त केक काटकर एक दूसरे के बीच वितरित कर बधाई एवम शुभकामनाएं दी । जिसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अन्य सरकारी विद्यालयों , कई सेविका/साहायिका, आशा एवम बिहार पुलिस में कार्यरत लड़कियां/महिलाओ ने बारी बारी से गीत, नृत्य, भाषण तथा पेंटिंग आदि के माध्यम से अपनी अपनी भावनाओं को रखा। इस अवसर पर आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अधिकाधिक मतदान करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। उक्त मौके पर समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिलाओ के अलावे जिला के अलग अलग अन्य विभागों में कार्यरत महिलाओ तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इस पूरे कार्यक्रम को प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर कवरेज किया।