सिवान जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एजेंडा की जानकारी दी गई। तदोपरांत जिलाधिकारी ने बताया गया कि आज राज्य स्तर पर उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण की कार्रवाई बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है उक्त के आलोक में सिवान जिला में भी ऋण वितरण की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के क्रम में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 20 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत ऋण राशि का वितरण कर दी जायेगी। सभी बैंक के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अनुरोध किया कि 20 मार्च तक निश्चित रूप से शतप्रतिशत ऋण वितरण की कार्रवाई कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया।