सिवान: जेपी यूनिवर्सिटी में 12 मार्च से ग्रेजुएशन पार्ट- 1 की सब्सिडियरी और जेनरल विषय की परीक्षा ली जाएगी। पहले यह परीक्षा 4 मार्च से होनी थी। लेकिन परीक्षा की तिथि मे विस्तार किया गया है और अब यह परीक्षा 12 मार्च से ली जाएगी। यूनिवर्सिटी के पीआरओ प्रो. डॉ हरिषचंद ने बताया कि ग्रेजुएशन पार्ट- 1 की मुख्य विषय की परीक्षा ले ली गई है। अब यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट- 1 की सब्सिडियरी और जेनरल विषय की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा की शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। परीक्षा 12 मार्च से लेकर 21 मार्च के बीच ली जाएगी। परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पूर्व में जहां मुख्य विषय की परीक्षा हुई है, वही रहेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 10 बजे से लेकर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक ली जाएगी। इसके लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति परीक्षा केंद्र पर कर दी गई है।