सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर अब क्यूआर कोड से यात्री टिकट का पैसा पेमेंट कर सकते हैं। इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी। सिवान स्टेशन पर 6 टिकट काउन्टर और मैरवा रेलवे स्टेशन पर 2 टिकट काउन्टर पर यूपीआई क्यूआर से आसानी से यात्री टिकट का पेमेंट कर सकते है। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार बताया कि सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के काउन्टर पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। खुदरा पैसा नहीं होने के कारण टिकट काउन्टर पर यात्रियों को और काउन्टर पर बैठे टिकट काटने वाले दोनों को पैसा के लेन- देनी के कारण काफी परेशानी होती थी। अब यात्री स्टेशन के टिकट काउन्टर पर लगे क्यूआर कोड से पेमेंट कर अपना टिकट कटा सकते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है। यात्री लोकल टिकट के साथ लंबी दूरी के यात्रा का टिकट ले सकते हैं। इससे यात्री के पास नगद रुपया नहीं हो तो भी आसानी से अब अपना टिकट ले सकते हैं।